पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने शख्स पर बरसाईं गोलियां, कहां है पटना पुलिस..?

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां अपराधियों ने दिन के उजाले में एक युवक पर दनादन गोलियां की बौछार कर दी। मामला राजधानी पटना के माल सलामी थाना क्षेत्र के सिमली के पास का है,

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने शख्स पर बरसाईं गोलियां, कहां है पटना पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां अपराधियों ने दिन के उजाले में एक युवक पर दनादन गोलियां की बौछार कर दी। मामला राजधानी पटना के माल सलामी थाना क्षेत्र के सिमली के पास का है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है और राजधानी पटना में दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी। वहीं युवक को गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर एक खोखा भी बरामद किया गया है। स्थानीय की माने तो अपराधियों ने तीन फायरिंग की थी, जहां एक गोली युवक के कमर में जा लगी। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया है कि छोटा मंदिर के पास तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा साहिल नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है। साहिल बच्चों को स्कूल ड्राप करने आए थे और पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी घायल अवस्था में अस्पताल में भेजा गया है।

स्थानीय लोगों से पता चला है कि तीन राउंड फायरिंग हुई है एक खोखा भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि जिस जगह पर घटना हुई है, वहां पर एक सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि अपराधी पीछे से हाथ हथियार लिए दौड़ रहे है

पटना सिटी अनिल कुमार की रिपोर्ट