नवादा में प्रलोभन देकर ठगी करने वाला एक साईबर अपराधी हुआ गिरफ्तार

नवादा अब साईबर अपराध के नाम से चर्चित हो रहा है ,इसकी खास वजह है कि नवादा का वारिसलीगंज प्रखंड पूरी तरह साईबर अपराधियों का ठिकाना बन गया है, जो पूरी तरह जामताड़ा बन गया है। जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

नवादा में प्रलोभन देकर ठगी करने वाला एक साईबर अपराधी हुआ गिरफ्तार

NAWADA: नवादा अब साईबर अपराध के नाम से चर्चित हो रहा है ,इसकी खास वजह है कि नवादा का वारिसलीगंज प्रखंड पूरी तरह साईबर अपराधियों का ठिकाना बन गया है, जो पूरी तरह जामताड़ा बन गया है। जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के पार्वती  ग्राम में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 01 साईबर अपराधी को फ्रॉड करते धर दबोचा है, वहीं कई अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे ।गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से कई कीपैड मोबाईल ,फर्जी सीम, कस्टमर डाटा आदि जप्त किया गया है । शाहपुर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ़ेरेंस आयोजित कर पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि यह छापेमारी नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर  टीम गठित कर किया गया जिसमें पकरीबरावां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शाहपुर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी तथा बल एवं वज्रा टीम के पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार को शामिल किया गया ।

इनकी हुई गिरफ्तारी : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि शाहपुर थानाक्षेत्र के पार्वती ग्राम से गुप्त सूचना मिला था कि कुछ साईबर अपराधी फ्रॉड का कार्य कर रहे हैं ।छापेमारी में विश्वनाथ प्रसाद नामक एक साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।शेष भागने में सफल रहे ।जिसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही हैं।

इन सामानों की हुई बरामदगी : पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से 02 कीपैड मोबाईल, 02 फर्जी एयरटेल का सीम ,मोबाईल डाटा रजिस्टर जिसमें नाम ,पता और मोबाईल नंबर अंकित रहता है। उन्हीं मोबाईल नंबरों पर गिरफ्तार साईबर अपराधियों द्वारा फोन कर प्रलोभन देकर ठगी के काम करते थे।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट