पटना में 3 हजार में स्पा-पार्लर वाले दे रहे फुल सर्विस, मिजाज खुश करने की गारंटी, पुलिस थाना भी है मैनेज...पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का पटना पुलिस ने किया खुलासा..!
पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की है। सेंट्रल एसपी के आदेश के आलोक में कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के कई स्पा और पार्लर में पुलिस ने सूचना के आलोक में छापेमारी की, हालांकि इस छापेमारी की भनक स्पा और पार्लर वालों को लग गई जिससे वे सतर्क हो गए।
PATNA: राजधानी में स्पा और पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार लगातार फलता फूलता नजर आ रहा है। पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी के कई पॉश इलाकों में स्पा और पार्लर की आड़ में फूल बॉडी मसाज और हाफ बॉडी मसाज के नाम पर ये गोरख धंधा चलाया जा रहा है। खुलेआम चलने वाले इस कारोबार में पॉश इलाके के स्पा और पार्लर में मसाज के नाम पर जिस्म परोसने का काम चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की है। सेंट्रल एसपी के आदेश के आलोक में कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के कई स्पा और पार्लर में पुलिस ने सूचना के आलोक में छापेमारी की, हालांकि इस छापेमारी की भनक स्पा और पार्लर वालों को लग गई जिससे वे सतर्क हो गए।
वहीं छापेमारी में पुलिस ने स्पा और पार्लर में कई खामियां, पार्लर या स्पा में सीसीटीवी कैमरे का नहीं होना, छोटे छोटे ग्राहकों को केबिन मुहैया कराना, नाबालिक बच्ची को पार्लर में जबरन रखना पाया है। दरअसल छापेमारी और जांच के दौरान पार्लर में एक युवक अपतिजनक स्थिति में केबिन में महिला के साथ पाया गया। जो पुलिस को देख घबरा गया और अपने आपको अधिकारी बता पुलिस से मिन्नतें करते देखा गया ।
20 से 25 हजार में थाना है मैनेज
पटना में अगामी दिनों 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व मनाया जाना है, जिसको लेकर पटना पुलिस सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से होटलों और संदिग्ध स्थलों की जांच कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने शहर में चलाए जा रहे स्पा और पार्लर की आड़ जिस्म फरोशी के धंधे के पुनः पनपने की सूचना पर कार्रवाई की है। एनबीसी 24 की टिम के पास पुख्ता सबूत है, जिसमें पार्लर की आड़ में जिस्म परोसने का कार्य करने पूरी कहानी कैद हुई है।
कॉल करने वाले दलाल ने बताया की 3 हजार में फूल बॉडी मसाज सर्विस मिलेगा। पुलिस की चिंता मत करिए 20 से 25 हजार महीना देते है, कोई पुलिस नहीं आयेगा.. आप बेफिक्र होकर आइए। ऐसे में पटना पुलिस की साख पर सवाल खड़े हुए है। पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र और गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कई स्पा और पार्लर की आड़ मे सेक्स रैकेट का करोबार है जिसपर पटना पुलिस ने कार्रवाई की है ।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट