बिहार में ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे लुटेरे, बीच बाजार फायरिंग करते हुए फरार, दहशत में स्वर्ण व्यवसायी

बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट की नियत से धावा बोल दिया।

बिहार में ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे लुटेरे, बीच बाजार फायरिंग करते हुए फरार, दहशत में स्वर्ण व्यवसायी

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट की नियत से धावा बोल दिया। चार नकाबपोश लुटेरों ने खुलेआम बीच बाजार फायरिंग की और फरार हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से बाजार में अफरा-तफरी मच गई, और अपराधी मौके से फरार हो गए।

दुकानदार के अनुसार, चार नकाबपोश अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर आए और आभूषण दिखाने के लिए कहा। जैसे ही स्टाफ ने आभूषण दिखाना शुरू किया, उनमें से एक ने हथियार निकाल लिया। स्टाफ के शोर मचाने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

दिनदहाड़े हुए इस हमले से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।