बिहार में भयंकर हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दो फाइनेंस कंपनी कर्मी की मौत

बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार कार के डिवाइडर के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं।

बिहार में भयंकर हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दो फाइनेंस कंपनी कर्मी की मौत

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार कार के डिवाइडर के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं। हादसा गुरुवार देर रात चिरंजीवीपुर के पास नेशनल हाइवे 28 पर हुआ। मरने वाले दोनों लोग बेगूसराय में एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में काम करते थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे दोनों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके में शेखपुर वार्ड संख्या 6 निवासी 33 वर्षीय रवि कुमार सिंह और बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके में विशनपुर सर्वोदय नगर वार्ड संख्या 40 निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है। हादसे में कार में कुल चार लोग सवार थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों में राहुल कुमार और निरंजन कुमार शामिल है। राहुल वैशाली जिले के गोरौल जबकि निरंजन झारखंड के धनबाद का रहने वाला है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग एक निजी फाइनेंस कंपनी की बेगूसराय ब्रांच में काम करते हैं। वे समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर से किसी ग्राहक से मिलकर वापस बेगूसराय लौट रहे थे। तभी रात 10.30 बजे बछड़ा में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मृत दोनों युवकों के शवों को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा।