सारण से रोहिणी आचार्या के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन, बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी को भी देंगे टक्कर
लोकसभा चरण के 5वें चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने सारण से पर्चा भरा है। वे यहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को टक्कर देंगे।
SARAN: लोकसभा चरण के 5वें चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने सारण से पर्चा भरा है। वे यहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को टक्कर देंगे।
राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव अपने नाम और चुनाव लड़ने को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। वे मूल रूप से सारण लोकसभा क्षेत्र के मढ़ौरा के रहने वाले हैं। लालू प्रसाद यादव ऐसे शख्स हैं जो 12 बार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने अब 13वां चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है।
इस लालू प्रसाद की खास बात ये है कि उन्होंने वार्ड के चुनाव से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ा है। इस बार राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने लालू को सारण से अपना प्रत्याशी बनाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मढौरा के लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 2001 से की। इन्होंने 2001, 2006 और 2011 में मढौरा नगर पंचायत में वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा। जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा। इन्होंने 2016 में सारण स्नातक निर्वाचन, 2020 में शिक्षक निर्वाचन तथा 2022 में त्रिस्तरीय निकाय एमएलसी का चुनाव और 2023 में फिर से स्नातक निर्वाचन का चुनाव लड़ा। ये 2015 व 2020 में विधानसभा के भी चुनाव लड़ चुके हैं किंतु इन्हें किसी भी चुनाव में सफलता नही मिली इन्हें हर चुनाव में हार का ही मुंह देखना पड़ा है। करीब 45 वर्षीय इंटर पास लालू प्रसाद यादव पेशे से मढौरा अनुमंडल कोर्ट में एक अदना सा ताईद है और इन्हें चुनाव लड़ने का शौक है। इनकी सोच हैं कि किसी न किसी दिन जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और वे भी एक दिन चुने हुए जनप्रतिनिधि बनकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा कर पाएंगे। इस बार भी लालू ने अपने नामांकन की जरूरी तैयारी शुरू कर दी हैं।