मुकेश सहनी ने यूपी में JDU के बहुचर्चित और बाहुबली उम्मीदवार को दिया समर्थन, कैंडिडेट ने कहा-थैंक यू

यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में जेडीयू का एक उम्मीदवार चर्चा का विषय बना हुआ है। 25 हजार के इनामी मुजरिम रहे धनंजय सिंह को जेडीयू ने मल्हनी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

मुकेश सहनी ने यूपी में JDU के बहुचर्चित और बाहुबली उम्मीदवार को दिया समर्थन, कैंडिडेट ने कहा-थैंक यू

NBC24 DESK: यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में जेडीयू का एक उम्मीदवार चर्चा का विषय बना हुआ है। 25 हजार के इनामी मुजरिम रहे धनंजय सिंह को जेडीयू ने मल्हनी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की ओर से जेडीयू उम्मीदवार धनंजय सिंह को समर्थन देने का एलान किया है। जेडीयू के उम्मीदवार धनंजय सिंह ने आज ट्वीट कर मुकेश सहनी को समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा। हालांकि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आने वाली इस सीट पर मुकेश सहनी ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। वीआईपी पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जेडीयू के शीर्ष के नेताओं ने धनंजय सिंह को समर्थन देने को कहा था। उसके बाद वीआईपी पार्टी ने उन्हें अपना समर्थन दिया है।

आपको बता दें कि बाहुबली धनंजय सिंह का नाम उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में जोर शोर से उछला था। कई गंभीर आरोपों के अभियुक्त धनंजय सिंह 25 हजार के इनामी मुजरिम रहे हैं। चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वीडियो ट्वीट कर पूछा था कि इनामी मुजरिम खुले में क्रिकेट कैसे खेल रहा है। अखिलेश यादव का आरोप था कि एक खास जाति से आने के कारण योगी आदित्यनाथ की सरकार ने धनंजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। वहीं धनंजय सिंह ने दावा किया कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद वे बाहर घूम रहे हैं और उनके खिलाफ कोई वारंट नहीं है।