'BJP का होगा 2024 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक जैसा हाल' ऐसा Nitish Kumar के मंत्री का दावा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 2024 में देश को भाजपा मुक्त करने वाले सपने को पूरा करने के लिए बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा आने वाले 12 जून को पटना में लगने वाला है। नीतीश कुमार के मंत्री ने इस बैठक से पहले बड़ा दावा करते हुए ये कहा कि बीजेपी इस बैठक से डरी हुई है।
'BJP का होगा 2024 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक जैसा हाल' ऐसा Nitish Kumar के मंत्री का दावा
NBC24 DESK - इन दिनों विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी ज्यादा व्यस्त हैं। वहीं विपक्षी एकजुटता के लिए होने वाली बैठक का आयोजन दिल्ली के बजाय जेपी की धरती पटना में करने की सलाह जब बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने जब पश्चिम बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी, तब ममता बनर्जी ने ही उन्हें दी थी। नीतीश कुमार समेत कांग्रेस भी ममता बनर्जी के इस सलाह पर सहमति जता चुकी है। बैठक की तिथि 12 जून 2023 को निर्धारित हुई है। साथ ही इस बैठक से पहले बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का यह कहना है कि पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक से भाजपा बहुत डरी हुई है। बिहार में रैली करने इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। परतुं उनके आने से भाजपा को कोई लाभ मिलने नहीं वाला है। नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान जिस क्षेत्र में मोदी जी ने रैली निकली, वहां भाजपा बुरी तरह से हार गई थी। भाजपा का कर्नाटक जैसा ही बुरा हश्र 2024 लोकसभा चुनाव में भी होने वाला है। केंद्र के मोदी सरकार पर हमलावर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता लगातार कर रहे है। साथ ही जेडीयू नेताओं का यह भी कहना है कि बिहार बीजेपी में स्थिति यह हो गई है कि हर नेता की अपनी महत्वाकांक्षा अब जाग उठी है। वहीं नीतीश सरकार के एक अन्य मंत्री जयंत राज का कहना है कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी बस ठोक रहे हैं।