कैमूर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां तीन वाहनों की भीषण भिड़ंत में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार (25 फरवरी) को शाम 7 बजे की है।

कैमूर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख
Image Slider
Image Slider
Image Slider

KAIMUR: बिहार रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां तीन वाहनों की भीषण भिड़ंत में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार (25 फरवरी) को शाम 7 बजे की है।

इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकलवाने और उनके पहचान करने में जुटी हुई थी। मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही स्कार्पियो में कुल 8 लोग सवार थे। इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर देवकली के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को पार कर गई। दूसरे लेन में सामने से आई रही ट्रक और स्कार्पियो में आमने सामने की भिंड़त हो गई।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में स्कार्पियो में सवार 8 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। स्कार्पियो ने जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की टीम और एनएचएआई की टीम ने स्कार्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला। पुलिस और एनएचएआई की टीम इस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 'कैमूर के मोहनिया के पास सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की है।