‘सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार, इस्तीफा देकर इलाज करवाएं’ बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला

बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बहुत पहले से ही कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है।

‘सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार, इस्तीफा देकर इलाज करवाएं’ बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है। वहीं, बिहार में छठ पर्व खत्म होते ही आपराधिक घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें लखीसराय, वैशाली, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोपालगंज समेत कई जिलों में हत्या, जहरीली शराब से मौत और अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं।

वहीं, बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बहुत पहले से ही कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है। जिस तरह से बालू माफिया, दारू माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिस तरह से हत्याओं का दौर जारी है, कहीं न कहीं इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है।

वहीं सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि नीतीश की सरकार में जो लोग उनके साथ हैं, वह नहीं चाहते हैं कि बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक रहे। यह बात मुख्यमंत्री भी जान रहे हैं। लेकिन जानबूझकर इस तरह की स्थिति बिहार में बनायी जा रही है। लोग वर्तमान सरकार से पूरी तरह से ऊब चुके हैं। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसी स्थिति में इस्तीफा दे देना चाहिए।