नवादा में जबरदस्ती मजदूर को काम कराने ले गया भट्ठा मालिक, 6 दिनों बाद गांव के खेत में मिला शव

नवादा में भट्ठा मालिक पर एक मजदूर की अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह आरोप मृतक मजदूर की पत्नी ने लगाया है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बढ़ौना गांव के टोला लेनिन नगर का है।

नवादा में जबरदस्ती मजदूर को काम कराने ले गया भट्ठा मालिक, 6 दिनों बाद गांव के खेत में मिला शव

NAWADA: नवादा में भट्ठा मालिक पर एक मजदूर की अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैयह आरोप मृतक मजदूर की पत्नी ने लगाया है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बढ़ौना गांव के टोला लेनिन नगर का है। जहां एक मजदूर को भट्ठा मालिक ने जबरदस्ती मारपीट कर अपने साथ ले गया। उसके 06 दिन बाद मजदूर का शव गांव के हीं खेत में से हिसुआ पुलिस ने बरामद किया है।

इस बाबत मृतक की पत्नी देवरानी देवी ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कहा गया जिले के अतरी थानाक्षेत्र अंतर्गत चेया ग्राम निवासी संतोष सिंह पिता सुधीर सिंह उर्फ उमा सिंह जो फिलहाल गया जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के लक्खीबाद निवासी है एवं बढ़ौना गांव के हीं पिंटू सिंह पिता दानी सिंह 31 अक्टूबर को मेरे घर पर आकर धमकी दिया। उनलोगों ने जबरदस्ती मेरे पति अनिल मांझी को भट्ठे पर काम करने जाने को कहा, लेकिन मेरे पति दीपावली बाद जाने को कहा। इतने में वह मारपीट करने लगा और ज्योंही मैं छुड़ाने गयी तो मेरा भी बाल पकड़कर पटक दिया और जबरदस्ती मेरे पति को दोनों फोरव्हीलर गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया।

महिला ने कहा जब 01 नवंबर को बढ़ौना गांव निवासी पिंटू के घर जाकर पता किया तो कहा गया कि उसे गया के भट्ठे पर काम के लिए ले गया जहां वह काम कर रहा है। लेकिन 06 नवंबर को बढ़ौना गांव के हीं धान के खेत में मेरे पति का शव मिला। महिला ने कहा मुझे शक है कि उन दोनों ने हीं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या किया है।

शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हिसुआ थाने को फोनकर सूचना दिया तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है। इस बाबत देवरानी देवी ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर संतोष सिंह एवं पिंटू सिंह समेत अन्य लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर पति की हत्या कर देने की शिकायत किया है। बहरहाल हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार आवेदन लेकर इस बाबत अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द हीं आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट