नवादा में होली में शराब पीने और पिलाने की वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस ने 3 आरोपितों को यहां टांगा
बिहार के नवादा जिले के रोह थानाक्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी बसंत कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

NAWADA: बिहार के नवादा जिले के रोह थानाक्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी बसंत कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान शंभू पंडित,शशिकांत कुमार और सोनू कुमार के रूपे में की गई है. इनके द्वारा होली के मौके पर ढोलक और झाल के साथ होली मनाया जा रहा था ,जिसमें खुलेआम शराब का सेवन और दूसरे को शराब परोसा जा रहा था .
रोह थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि इन लोगों के हाथ में शराब का बोतल और गिलास देखा गया था. एक स्थान पर लोग होली में गाना गया जा रहा था और इसी दौरान शराब की एक बोतल जिससे लोगों को शराब पिलाई जा रही थी ,उसे किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जैसे ही यह वायरल वीडियो पुलिस को हाथ लगी ,तो पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और फिर रविवार को छापामारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार तीनों से पूछताछ भी की गई है तो यह लोगों के द्वारा या शराब की बोतल कहां से लाया गया था, किसके द्वारा यहां शराब बेचा जाता है. इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई है और आगे की जांच करते हुए जिन लोगों के द्वारा या शराब की बोतल यहां लाया गया उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल अभी सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको जानकारी दे दें कि होली के रंग में या वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था लेकिन वायरल होते ही पुलिस काफी एक्शन में आ गई. लेकिन होली के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की और जैसे ही होली की त्योहार खत्म हुई तुरंत पुलिस के द्वारा शराब पीने वाले तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा तीनों युवक पर नजर रखा जा रहा था जैसे ही होली का पर्व संपन्न हुआ पुलिस ने पुलिस कार्रवाई करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट