नवादा में ई-रिक्शा पलटने से 05 नवनियुक्त शिक्षक जख्मी, घायलों में चार शिक्षिका शामिल

नवादा में ई -रिक्शा पलटने से 05 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायलों में एक शिक्षक व चार शिक्षिकाएं शामिल है। सभी जख्मी शिक्षक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

नवादा में ई-रिक्शा पलटने से 05 नवनियुक्त शिक्षक जख्मी, घायलों में चार शिक्षिका शामिल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा में ई -रिक्शा पलटने से 05 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायलों में एक शिक्षक व चार शिक्षिकाएं शामिल है। सभी जख्मी शिक्षक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के समीप घटी है ,जहां अनियंत्रित ई-रिक्शा पर सवार 05 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक अपने विद्यालय जा रहे थे। तभी विद्यालय पहुंचने के एक किलोमीटर पूर्व में हीं ई -रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद सभी शिक्षक जख्मी हो गए , जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक हीं विद्यालय में कार्यरत हैं सभी शिक्षक  

पांचो जख्मी शिक्षक एक हीं विद्यालय में कार्यरत हैं। वे सभी मध्य विद्यालय पचड़ा में कार्यरत हैं। घायलों में नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी इशिता कुमारी, चंडी निवासी नूपुर कुमारी, करीगांव के प्रियंका कुमार, नवादा के ओरैना निवासी रविरंजन कुमार एवं जमुई के आलिया बिन जाहिद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी शिक्षक नवादा से ई-रिक्शा पर सवार होकर विद्यालय जा रहे थे, तभी विद्यालय पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल सभी शिक्षक खतरे से बाहर बताएजा रहे हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट