सुशासन की सरकार में बिहार में फिर जागा अपहरण उद्योग..! फिल्मी स्टाइल में स्कूल बस रुकवाकर छात्र को उठा ले गए अपराधी

बिहार में एक बार फिर से अपहरण उद्योग का उदय देखने को मिल रहा है। फिर से अपना उल्लू सीधा करने को अपराधी स्कूली बस से बच्चों को उठाने का दुस्साहस दिखा रहे हैं

सुशासन की सरकार में बिहार में फिर जागा अपहरण उद्योग..! फिल्मी स्टाइल में स्कूल बस रुकवाकर छात्र को उठा ले गए अपराधी

PATNA: बिहार में एक बार फिर से अपहरण उद्योग का उदय देखने को मिल रहा है। फिर से अपना उल्लू सीधा करने को अपराधी स्कूली बस से बच्चों को उठाने का दुस्साहस दिखा रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां फिल्मी स्टाइल में स्कूल बस को रोककर अपराधियों ने छात्र को अगवा कर लिया।

जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार की सुबह स्कूली बस को रोक कर एक छात्र का अपहरण कर लिया। अपहरण की खबर फैलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।

अपहृत छात्र की पहचान फुलौत निवासी राकेश कुमार साह का पुत्र प्रियांशु उर्फ मयंक (7) एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र बताया गया है। अपहृत छात्र के पिता राकेश साह का फुलौत में कराना का थोक और खुदरा व्यवसाय है। छात्र के पिता आर्थिक रूप से संपन्न बताए जा रहे हैं। छात्र के पिता ने किसी के साथ रंजिश होने से इनकार किया है। फिलहाल किसी के द्वारा किसी प्रकार का कोई डिमांड करने बात से भी उन्होंने इनकार किया है। कई थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।