स्पाइसजेट की पायलट मोनिका ने जलते विमान को सुरक्षित उतार कर असंभव को संभव कर दिखाया। 

पटना से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले 185 यात्रियों को सकुशल घर पहुंचने वाली मोनिका की चारो तरफ खूब वाहवाही हो रही है ।

1. 185 यात्रियों को सकुशल घर पहुंचने वाली मोनिका की चारो तरफ खूब वाहवाही हो रही है ।

पटना से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले 185 यात्रियों को सकुशल घर पहुंचने वाली मोनिका की चारो तरफ खूब वाहवाही हो रही है जिसमें एयर होस्टेस से कार्ड वर्ड में सूचना मिलते ही अलर्ट हो गई और आग वाले इंजन को तुरंत बंद कर दूसरे इंजन का सहारा लेते हुए सुरक्षित लैंड करवाया  साथ ही  185 यात्रियों ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए पायलट के साहस और सूझबूझ की तारीफ की। 

बता दे की जैसे ही विमान ने उड़ान भरी विमान के  इंजन से से आग निकलने लगी । बताया जा रहा है की आसपास के लोगो ने तेज धमाके की आवाज सुनी ,लोगों की अफरातफरी देख विमान की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिकिंग कंट्रोल से वापस से लैंडिंग की इजाजत मांगी। इसके बाद एटीसी ने तेज़ी दिखाते हुए इस विमान की आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर वापस कराई।
नगर विमान महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार दिल्ली से जाने वाली स्पाइसजेट का ये हादसा एक पक्षी के चपेट में आने और हवा में एक इंजन बंद  के कारण हुआ जिसके बाद इसे पटना लौटाया गया।

बताया जा रहा की जिस वक़्त एटीसी को आग की लपटें दिखी , उस समय विमान करीब 2000 फ़ीट उचाई पर खगौल से आगे तक चला गया था। कैप्टेन ने आग लगी हुई इंजन को फ़ौरन बंद कराया और आपातकालीन लैंडिंग कराई । लैंडिंग करते  वक़्त भी आग की लपटें उठ रही थी विमान फुलवारीशरीफ के कई ऊँचे भवन , पेड़ से टकराते टकराते बचा।  विमान में 185 यात्री , चार क्रू मेंबर्स , एक पायलट और एक को पायलट थे विमान लैंड होने के बाद सभी यात्रियों ने कैप्टन मोनिका को शाबाशी देते हुए कहा की "वेल डन मैम" आपकी वजह से सभी की जान बच गई।

Image Slider
Image Slider
Image Slider