मधुबनी की धरती से पीएम मोदी की हुंकार, आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, मिट्टी में मिला देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार की धरती से आतंकियों और आतंक के आकाओं को कड़ी चेतावनी दी। मधुबनी में पंचायती राज दिवस परआयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। साजिश रचने वाले भी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

MADHUBANI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार की धरती से आतंकियों और आतंक के आकाओं को कड़ी चेतावनी दी। मधुबनी में पंचायती राज दिवस परआयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। साजिश रचने वाले भी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को पीएम मोदी ने श्रद्धाजंलि दी और कहा कि आतंकियों की दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पूरा देश दुखी है। आतंकियों ने भारत की आस्था पर हमला किया है। ऐसे आतंकियों को सरकार किसी भी कीमत बख्शने नहीं जा रही है। आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है उससे कोटि-कोटि देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के साथ इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि जिन आतंकियों ने देश की आत्मा को चोट पहुंचाई है उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था तो कोई यहां बिहार का लाल था।
पीएम ने कहा कि पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। पीएम ने कहा कि मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि इस तरह के हमले से देश के मनोबल को नहीं तोड़ा जा सकता है। आतंकी हमले के बाद अब न्याय दिलाने के लिए भारत सबकुछ करेगा। आतंकियों पर अपने अंदाज में बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। यह सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम ने कहा कि बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं कि भारत सभी आतंकियों की पहचान कर उन्हें सजा देगा। भारत की ताकत तो आतंकवाद नहीं तोड़ सकता है। हम इस मामले में न्याय के लिए हर काम करेंगे। जो लोग मानवता में विश्वास करते हैं वो हमारे साथ हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए। उन्होंने 13480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने बताया कि सरकार बिहार में बाढ़ के प्रकोप कम करने के लिए 11 हजार करोड़ खर्च करने वाली है। इससे बागमती, बूढ़ी गंडक और कोसी पर बांध बनेंगे। हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का इतंजाम होगा। अब बाढ़ की परेशानी भी कम होगी और खेतों तक पानी भी पहुंचेगा।