ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने सिवान में मारा बड़ा छापा, बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों का नकली माल बरामद
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिवान के नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ के पास साधु मेडिसिन कॉम्पलेक्स में स्थित किशोर फार्मा और उसके गोदाम पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं
SIWAN: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिवान के नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ के पास साधु मेडिसिन कॉम्पलेक्स में स्थित किशोर फार्मा और उसके गोदाम पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बरामद किए गए नकली प्रोडक्ट्स में रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.), इमामी लिमिटेड (eemmami limited), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड(pidilite industries limited), ज़ाइडस वेलनेस(Zydus Wellsnes), हिमालय वेल्नेस (Himalya Wellness), अयम सिप्ला (ayam cipla) जैसी बड़ी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स शामिल है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि टीम को पिछले कई दिनों से साधु मेडिसिन कॉम्पलेक्स में स्थित किशोर फार्मा में बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली मालों के बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। टीम को पता चला था कि किशोर फार्मा बड़े-बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स की धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है और मोटा पैसा छाप रहा है। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मिली सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने इसकी सूचना डीएसपी मुख्यालय को दी एवं उनके निर्देश पर टाउन थाना पुलिस के साथ मिलकर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने किशोर फार्मा और उसके गोदाम पर संयुक्त रुप से छापेमारी की। जहां से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। जिसे फिलहाल पुलिस थाने लाकर पूछताछ जारी है।
सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने आगे बताया छापेमारी के दौरान मौके से एक नकलची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई है। जहां पूछताछ जारी है। पुलिस उसके पूरे गिरोह में शामिल और नकलचियों को टटोलने में लगी हुई है।
आपको बता दें कि मौके से बरामद बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। जिसे टाउन थाने की पुलिस ने मौके से उठाकर थाने ले आई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए नकलची से पूछताछ जारी है। पुलिस उसके गिरोह में शामिल बाकि नकलचियों की हिस्ट्री निकालने में जुटी हुई है।