नवादा में नाबालिग दलित लड़की के साथ छेड़छाड़, परिजनों के साथ दबंगों ने की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी, सहमे हैं परिजन

जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत हिसुआ डीह लालगढ़ निवासी नाबालिग़ लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है

नवादा में नाबालिग दलित लड़की के साथ छेड़छाड़, परिजनों के साथ दबंगों ने की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी, सहमे हैं परिजन

NAWADA: जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत हिसुआ डीह लालगढ़ निवासी नाबालिग़ लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है . इस घटना को लेकर पीड़िता ने स्थानीय हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है. इस बाबत हिसुआ थाना में कांड संख्या 683/24 दर्ज कर एससी /एसटी एवं पॉक्सो एक्ट और कई अन्य धाराएं लगाया गया है .इस संबंध में इस केस के अनुसंधानकर्ता धनवीर कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित रूप से आवेदन देकर आपबीती सुनाया गया था ,जिसके बाद कोर्ट में पीड़िता का 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है और मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है .

चाय लेने गयी नाबालिग के साथ हुआ छेड़छाड़ : हिसुआ डीह बड़ी मस्जिद के पास लालगढ़ निवासी 15 वर्षीय नाबालिग़ पीड़िता ने कहा जब वह हिसुआ 15 नवंबर की शाम 06 बजे चाय लेने मिथिलेश मिश्रा के दुकान पर गयी,तो मिथिलेश मिश्रा पिता उपेंद्र मिश्रा ने उसके साथ हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा . विरोध करने पर नाबालिग़ लड़की को गाली गलौज भी किया गया है . पीड़िता ने कहा जाति सूचक गाली देते हुए कहा गया कि तुम्हारी औकात नहीं कि हमसे चाय लेकर पियो .पीड़िता अपनी बहन के साथ गयी थी . पीड़िता ने कहा जब हम दोनों बहने हाथ छुडाकर भाग गयी और अपने परिजन को जाकर आपबीती बतायी,तो परिजन दुकान आकर मिथिलेश मिश्रा के पिता उपेंद्र मिश्रा को बताया कि आपके बेटे ने उनकी के साथ छेड़छाड़ और जोरजबरदस्ती क्यों किया ,इतने में भड़क गए .आरोपी के कहने पर उनके परिजन अखिलेश मिश्रा ,अरुण मिश्रा ,उपेंद्र मिश्रा एवं मिथिलेश मिश्रा ने पीड़िता के पिता ,मां एवं चाचा के साथ भी लात -घूंसे और लाठी -डंडे से मारपीट किया . जिससे सभी जख्मी हो गए .

मुकदमा उठाने एवं जान मारने की मिल रही धमकी : पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी सभी दबंग प्रवृति का है .मिथिलेश मिश्रा हमेशा कमर में चाकू लेकर घूमता है और हमें जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है .बार -बार मुकदमा उठाने का दबाव दिया जा रहा है .हमलोग गरीब परिवार को भय बना हुआ है कि कभी भी हमारे परिवार के साथ किसी घटने का अंजाम दे सकता है। पीड़ित ने सुरक्षा का गुहार लगाया है.

" घटना की जानकारी मिली है .इस मामले में पीड़िता द्वारा हिसुआ थाना में आवेदन दिया गया है साथ हीं पीड़िता का बयान भी कोर्ट में हो गया है. इस मामले को लेकर हिसुआ थाना अग्रेतर कार्रवाई कर रही है .स्पॉट निरीक्षण और पूछताछ जारी है. जल्द हीं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. - सुनील कुमार ,डीएसपी -2, नवादा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट