एयरपोर्ट पर दृश्यता भी हुई कम, एकाएक धूल की चादर में क्यों लिपटा दिल्ली-NCR?

आज 16/05/2023 मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर धूल की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। सुबह 6 बजे से ही धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।

एयरपोर्ट पर दृश्यता भी हुई कम, एकाएक धूल की चादर में क्यों लिपटा दिल्ली-NCR?

NBC24 DESK- आज 16/05/2023 मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर धूल की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। सुबह 6 बजे से ही धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।

लगातार बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से आसमान में धूल का गुबार देखा जा रहा है। वातावरण में धूल की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह धूल है, स्मॉग नही

हम आपको बता दे की दिल्ली में लोगों का बुरा हाल है आज तापमान 40 डिग्री पहुंच चूका है | 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।

बीते 5 दिनों से दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। बारिश न होने की वजह से मिट्टी सूख गई है। इस वजह से तेज हवाओं के साथ वातावरण में धूल उड़ रही है।

वातावरण में धूल की कई गुना बढ़ गई है। दिल्ली में सुबह 4 बजे पीएम 10 की सघनता 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी और सुबह 8 बजे बढ़कर 775 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गई। इसकी मुख्य वजह रात में क्षेत्र में चलने वाली तेज हवाएं हैं। बता दें कि वातावरण से यह धूल जल्द ही साफ हो जाएगी।

हालांकि मौशम विभाग के मुताबिक़ बढ़ते तापमान के बीच आज हल्की बारिश होने की संभावना है 

बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। ऐसे में दिन भर तेज धूप के चलते लोगों को तपिश भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही तेज धूप रही। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। हवा में नमी का स्तर 50 से 27 प्रतिशत तक रहा।

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के लोगों को सबसे ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ा। यहां का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।