केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की क्यों उल्लू से कर दी तुलना...? जानिए

मांझी ने 'उल्लू' का उदाहरण देते हुए कहा कि एक चिड़िया को दिन में दिखता नहीं है। अब अगर किसी को दिखता नहीं है तो सूर्य का क्या दोष है?

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की क्यों उल्लू से कर दी तुलना...? जानिए

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष नेता तेजस्वी यादव की उल्लू से तुलना कर दी है। जीतनराम मांझी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस सोशल मीडिया पोस्ट की आलोचना की है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के विकास कार्यों और बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर हमला बोला था। मांझी ने 'उल्लू' का उदाहरण देते हुए कहा कि एक चिड़िया को दिन में दिखता नहीं है। अब अगर किसी को दिखता नहीं है तो सूर्य का क्या दोष है?

वहीं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतनराम मांझी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यूपीएस से 25 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। अगर राज्य सरकार भी इस योजना के बारे में सोचें तो राज्य के कर्मचारियों का भी भला हो सकता है।

वहीं, जातीय जनगणना पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर मांझी ने कहा कि पहले कांग्रेस में आए तभी तो कुछ करने की स्थिति आएगी। उन्होंने कहा कि अगर कुछ करना भी होगा तो जरूरत के हिसाब से ऐसे सारे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे।