कर्नाटक चुनाव पर तेजस्‍वी बोले- बजरंग बली BJP से नाराज, लालू यादव ने हाई कोर्ट स्थित मजार पर पढ़ी दुआ

कर्नाटक चुनाव पर तेजस्‍वी बोले- बजरंग बली BJP से नाराज, लालू यादव ने हाई कोर्ट स्थित मजार पर पढ़ी दुआ

NBC24 DESK- राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद दिल्‍ली से पटना लौटने के बाद आज पहली बार घर से बाहर निकले। इस दौरान उन्‍होंने हाई कोर्ट के पास स्थित शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार पर चादरपोशी की और दुआ पढ़ी।

उन्होंने देश व बिहार के लिए अमन और तरक्की की दुआ की। गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूत करने पर बल दिया। चादरपोशी के बाद दुआ में मौलान अजमतुल्लाह, मौलाना शकील अहमद व मो. बबलू कलाल सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

वहीं बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कर्णाटक चुणाव के फैसले के बाद भाजपा पर तंज कस्ते हुए बयान दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा‍ भगवान बजरंग बली उनसे (भाजपा से) नाराज हैं।

तेजस्वी यादव ने एक लाइन की प्रतिक्रिया दी और आगे बढ़ गए। दरअसल, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में बजरंगबली का नाम लिया था।

वही कांग्रेस के सदस्यों ने भी कर्णाटक चुनाव के बाद बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा की जय बजरंग बलि तोड़ दी भ्रस्टाचार की नली !

अब ऐसे में ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की इस पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होगी |