‘हमारी सरकार बनी तो बिहार में शराब चालू’ जीतन राम मांझी ने कर दिया बड़ा ऐलान

जीतन राम मांझी ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार में फिर शराब चालू कर दी जाएगी। वहीं नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति को फेल बताते हुए मांझी ने प्रदेश के मुखिया पर जोरदार हमला बोला..

‘हमारी सरकार बनी तो बिहार में शराब चालू’ जीतन राम मांझी ने कर दिया बड़ा ऐलान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारों में गरमी बढ़ गई है। सीएम नीतीश के द्वारा बीते दिनों का आयोजित भीम संसद में मंत्री रत्नेश सदा के अपमान को अब विपक्षी नेता भंजाने में जुटी हुई है। जीतन राम मांझी ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार में फिर शराब चालू कर दी जाएगी। वहीं नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति को फेल बताते हुए मांझी ने प्रदेश के मुखिया पर जोरदार हमला बोला। मांझी की नजर सीएम नीतीश के दलित वोटरों को तोड़ने पर विशेष है।

हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीस सरकार से दलित और गरीब तबका सबसे ज्यादा परेशान है। पहले गांव गांव में दुकान खोल दी। अब कहते हैं कि शराब मत पियो।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को। 2005 में और 2010 में नीतीश कुमार की सरकार ने गांव-गांव में शराब बेचने का लाइसेंस दे दिया। अब इनको पता नहीं कहां से एहसास हुआ तो इसे पूरी तरह बंद करना चाहते हैं। पहले भी सब कोई पी रहा था और आज भी शराब आसानी से उपलब्ध है और लोग पी रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि शराब पूरी तरीके से बंद हो जाए। लेकिन, शराबबंदी की जो प्रक्रिया है वह सरासर गलत है। आज 4 लाख से ज्यादा लोग शराब पीने और बेचने के आरोप में जेल की सलाखों में बंद हैं। उसमें 80% दलित और गरीब तबके के लोग हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि पीने पर फाइन लेकर छोड़ दिया जाएगा। गरीब तबका थकान मिटाने के लिए शराब पी लेता है और जुर्माना की राशि नहीं होने पर जेल चला जाता है क्योंकि उत्पाद विभाग या पुलिस जब उसे पकड़ती है तो 8000 तक चार्ज कर देती है। अब जो मजदूर 500 कमा कर जा रहा है वह इतना जुर्माना कहां से देगा। नीतीश कुमार की शराबबंदी से शेड्यूल कास्ट और दलित तबके के अधिकांश लोग जेल या कानून के शिकंजे में हैं।

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान शराब नीति बहुत ही दोष पूर्ण और गलत है। इसे तुरंत सरकार वापस ले। इसके साथ ही ऐलान किया कि 2025 में हम लोगों की सरकार आती है तो शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला करेंगे। या तो गुजरात मॉडल लागू करेंगे नहीं तो पूर्ण रूप से शराब फ्री कर देंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी लोग पीते थे तो क्या फर्क पड़ता था। शराबबंदी में जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं।