आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पर लगा फायरिंग का आरोप तो सामने आए लालू के खास, कहा- कांड में शामिल हुआ तो खुद करुंगा पुलिस के हवाले

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के खास विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर फायरिंग मामले में केस दर्ज होने के बाद राजद विधायक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस कांड में उनके भाई पिंकू यादव की संलिप्त उजागर हुई तो खुद कानून के हवाले कर देंगे

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पर लगा फायरिंग का आरोप तो सामने आए लालू के खास, कहा- कांड में शामिल हुआ तो खुद करुंगा पुलिस के हवाले

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के खास विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर फायरिंग मामले में केस दर्ज होने के बाद राजद विधायक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस कांड में उनके भाई पिंकू यादव की संलिप्त उजागर हुई तो खुद कानून के हवाले कर देंगे। उनके परिवार ने अपने बच्चों को कभी ऐसा संस्कार नहीं दिया। बताते चलें कि गुरुवार को एम्स के सुरक्षा अधिकारी पीएन राय पर उस समय गोली चला दी गई थी जब वह कार्यालय जा रहे थे।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में रीतलाल यादव ने कहा कि की पिंकू का नेचर दूर-दूर तक ऐसा ना कभी था और ना कभी होगा। कभी ऐसा संस्कार परिवार का नहीं रहा। मीडिया के कैमरे पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का भाई होने के नाते हो सकता है फोन किया होगा। लेकिन गोली कांड में उसका हाथ नहीं है। राजद विधायक ने कहा कि जब मैं नहीं रहता हूं तो भाई लोग ही जनता का काम देखते हैं क्योंकि क्षेत्र में वे लोग वोट मांगने जाते हैं। इसलिए जन समस्याओं पर हमेशा मुखर रहते हैं और लोगों से बातचीत होती है। विधायक ने कहा कि शासन प्रशासन समेत सभी लोगों से जनसमस्या पर भाई की बात होती रहती है। उन्होंने कहा कि मेरे माता जी पिताजी नहीं है ऐसी स्थिति में भाई पर बड़ी जिम्मेदारी है और इस दौरान सभी लोगों से टेलीफोन से या सीधे बातचीत होती रहती है। उन्होंने कहा कि पिंकू ने फोन किया होगा पर गोली कांड की जो घटना हुई है उसे हमारे परिवार का कुछ लेना देना नहीं है और जब तक जिंदा रहेंगे तब तक ऐसा कभी नहीं होगा।

इस कांड की जांच कर रही पुलिस टीम को सहयोग का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को चार-पांच दिन का समय दिया है कि अच्छी तरीके से जांच कर लें। अगर हम भाई पिंकू यादव की संलिप्तता उजागर हुई तो उसे खुद लाकर कानून के हवाले कर देंगे।

दरअसल गुरुवार को राजधानी पटना के खगोल थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई जिसमें बताया गया कि एम्स पटना के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी पर एम्स-दीघा फ्लाईओवर के आखिरी छोर पर गोलियां चलाई गई। कार में उस वक्त ड्राइवर और बॉडीगार्ड थे। फायरिंग करके अपराधी भाग निकले। इस मामले में सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव अधिमान बताया कि चार दिन पहले ही सिक्योरिटी ऑफिसर को कॉल किया गया था। फोन करने वाले ने खुद को विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव बताया था। फोन करने वाले ने अपने लोगों को गार्ड की नौकरी देने के लिए कहा। जब पीएन राय ने कहा कि सारी भर्ती बरेली से होती है, इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है तो उन्हें धमकी दी गई कि बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट