अशोक चौधरी ने बीजेपी को किया चैलेंज, हाईकोर्ट में आरक्षण को चुनौती पर बोले- ये लड़ाई भी जीतेंगे

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह सब तो एक्सपेक्टेड है। सरकार को यह सब पता था तभी तो हम लोगों ने भारत सरकार से आग्रह किया है इसे 9वीं सूची में डाला जाए। ताकि 9वीं सूची में डालने के बाद इस तरह की न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लग जाए। लेकिन राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। यह लंबी लड़ाई है यह मामूली लड़ाई नहीं है जो असमानता हजारों हजार वर्ष से चलती आ रही है।

अशोक चौधरी ने बीजेपी को किया चैलेंज, हाईकोर्ट में आरक्षण को चुनौती पर बोले- ये लड़ाई भी जीतेंगे
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: हाल में ही बिहार वासियों के आरक्षण के दायरे को 50% से बढ़कर 75% कर दिया गया। कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया साथ ही साथ राज्यपाल ने भी इसको मंजूरी दे दीआरक्षण के दायरे जो बढ़ाए गए हैं उसकी मंजूरी मिलने के बावजूद अब पटना हाईकोर्ट में उसको चुनौती दे दी गई है ऐसे में इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह सब तो एक्सपेक्टेड है। सरकार को यह सब पता था तभी तो हम लोगों ने भारत सरकार से आग्रह किया है इसे 9वीं सूची में डाला जाए। ताकि 9वीं सूची में डालने के बाद इस तरह की न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लग जाए। लेकिन राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। यह लंबी लड़ाई है यह मामूली लड़ाई नहीं है जो असमानता हजारों हजार वर्ष से चलती आ रही है। इसको खत्म करने के लिए तो लड़ाई लड़नी पड़ेगी। जैसे जाति आधारित गणना की लड़ाई हमने जीती है वैसे ही यह लड़ाई भी हम जीतेंगे।

वहीं जदयू की ओर से आयोजित भीम संसद को लेकर सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि सारे भीड़ पैसे पर बुलाई गई थी इसको लेकर मंत्री ने कहा भाजपा सबसे बड़ी फाइनेंशली डेवलप्ड पार्टी है तो भाजपा को भी हम शुभकामना देते हैं की भाड़ा पर ही लाकर इतनी बड़ी रैली करके दिखा दे

भाजपा दुनिया की सबसे ज्यादा फाइनेंशली रिच पार्टी है आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के जो नेता ने आरोप लगाया है उनसे मेरा आग्रह है की फंडिंग करा कर भाजपा से इतनी बड़ी रैली कर लें।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट