“मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है” नवादा में नरेंद्र मोदी ने मंच से कांग्रेस-आरजेडी को खूब रगड़ा
नवादा में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के प्रचार में नवादा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से विपक्षियों पर खूब गरजे। ‘जय छठी मईया’ से भाषण की शुरुआत करने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने देशभर में बीजेपी द्वारा किए गए कामों को गिनाया।
NAWADA: नवादा में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के प्रचार में नवादा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से विपक्षियों पर खूब गरजे। ‘जय छठी मईया’ से भाषण की शुरुआत करने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने देशभर में बीजेपी द्वारा किए गए कामों को गिनाया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, नवादा समेत पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराएगा, आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें इस मौके को गंवाना नहीं है, यही समय है सही समय है, 2024 का यह चुनाव काफी अहम है।
नरेंद्र मोदी ने साल 2014 से पहले का समय याद कराया और कहा कि मैं कभी भूल नहीं सकता 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी, देश के गांव-गांव में लोग खुले में शौच जाने को मजबूर थे, गरीबों का राशन बीचौलिये खा जाते थे, जब देश के हर भाई बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा चैन से नहीं बैठूंगा, बीते 10 वर्षों में विकास का जो काम हुआ है, वह बीते आजादी के बाद से 6 दशकों में नहीं हुआ, लोगों से पूछने पर ही वो बता देंगे कि मोदी सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि सर्वे वाले- अखबार वाले कहते हैं इसबार 400 पार तो पक्का है, इतना सब हो रहा है फिर भी मोदी इतना सब क्यों कर रहा है, मैं तो ये इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि आपके दर्शन हो जाते हैं, अपनों से मिलने का समय मिल जाता है। वहीं आराम करने को लेकर मोदी ने कहा कि मोदी “मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है” वो भी 140 करोड़ देश वासियों के लिए...पिछले 10 सालों में विकास के बहुत काम हुए हैं...लेकिन मोदी का मन कहता है कि ये तो बस ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकि है..हमें देश समेत बिहार को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है,,,
नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लालू-राबड़ी शासन काल को नवादा वासियों को याद कराया और कहा कि बिहार में एक समय वो भी था जब बहू-बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था, शाम होने के साथ ही बहू-बेटियां समेत घर के लोग अपने-अपने घरों में पैक हो जाते थे। लेकिन नीतीश कुमार के शासन आने के बाद नीतीश कुमार के अथक प्रयास से आज समय बदला है...आज 12 करोड़ घरों में बने “इज्जत घर” ने महिलाओं के सम्मान देने का काम किया है।
वहीं नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटियों को लेकर विपक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई। मोदी ने कहा कि मेरे द्वारा दी जाने वाले गारंटियां और उन गारंटियों को पूरा कर देना कांग्रेस, इंडी गठबंधन और राजद वालों को पच नहीं रहा। हमारी ये गारंटियां कांग्रेस, राजद, इंडी गठबंधन वालों को परेशान कर रही है, उनको पसंद नहीं आ रही है, इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा कि मोदी जी आपको जो गारंटी देता है उसपर बैन लगना चाहिए...क्या ये इतने डर गए हैं क्या...ये लोग कहते हैं मोदी का गारंटी देना ही गैरकानूनी है...मेहनत करने की गारंटी देता हूं तो क्या ये गुनाह है...मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का मादा है, नीयत साऱफ है...मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि खुद को परमानेंट शासक समझने वालों को ये समझ नहीं आयेगा...उन्होंने इंडी गहठबंधन पर आरोप लगाया है ये मेरी गारंटियों को रोकना चाहते हैं...
अपनी गारंटियों को याद कराते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने कश्मीर में 370 खत्म करने की गारंटी दी थी...हमने 370 खत्म किया...इंडी गठबंधन पर हमला करता हुए उन्होंने कहा कि ये लोग बाबा साहेब आबंडेकर की लिखी संविधान की बातें करते तो हैं, लेकिन इतने सालों से पता नहीं क्या कर रहे थे...वो मोदी था जो कश्मीर में बाबा साहेब आबंडेकर का संविधान लेकर गया..
मोदी ने बिहार के शहीदों को याद करते हुए कि कितना ही बिहार के जाबांज कश्मीर की सुरक्षा में अपनी जान न्योछावर कर दी...कितने ही वीर जवान तिरंगा में लिपटकर अपने घर लौटे हैं...कश्मीर को बचाने के लिए...क्या कश्मीर हमारा नहीं है, क्या कश्मीर हमारे लोगों का नहीं है। इंडी गठबंधन वाले ये कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के इस कोने वालों को क्या लेना, उस कोने वालों को क्या लेना-देना..ये टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग का प्रताप है कि ये लोग इस तरह की भाषा बोल रहे हैं..क्या शहीदों का अपमान बर्दाश्त किया जा सकता है।
तीन तलाक की गारंटी
मोदी ने तीन तलाक को खत्म करने की गारंटी दी थी....नतीजा ये हुआ कि तीन तलाक जैसी महिला विरोधी कुप्रथा समाप्त हो गई। नरेंद्र मोदी ने नवादा की मंच से पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया..मोदी ने कहा कि मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी, नतीजा जो भारत को आंख दिखाते थे आज वो आटे के लिए भटक रहे हैं..
मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा..आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर शि
इंडी गठबंन के पास ना विजन है न विश्वसनीयता है...दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते है वो अलग-अलग राज्यों में जाकर एक दूसरे को गाली देते हैं...बिहार में तो अलग ही खेल चालू है..यहां तो आपस में सिर फुटव्वौल मची है। ये मजबूरी में साथ आये लोग हैं। इंडी गठबंधन का माने मतलब समझाते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन मतलब भ्रष्टाचारियों का ठिकाना, इंडी गठबंधन मतलब देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना।
नवादा वालों इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। एक औऱ देश बनाने की बात करते हैं ... दो दिनों पहले कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है...कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं. तुष्टीकरण पत्र जारी किया है।
विपक्ष के लोग गठबंधन बनाकर भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने के लिए कोशिश में लगे हैं...मैं कहता हूं भ्रष्चार हटाओ वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ...राजद और कांग्रेस आपके एक भी वोट पाने लायक नहीं हैं...जैसे पानी से निकालने पर मछली छटपटाती है ठीक वैसे ही सत्ता से दूर होने पर ये छटपटा रहे हैं...
इंडी गठबंधन के वरिष्ठ नेतागिरी में पिछले 15 दिनों से तूफान चल रहा है...उनके एक वरिष्ठ नेता ने हठ पकड़कर रखा है जबतक इंडी गठबंधन उन्हें पीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा, तब तक वो एक भी प्रचार में नहीं जाएंगे...अब ये समझाने में लगे हैं...पता नहीं वो समझ जाएं या नहीं समझेंगे..