विजय सिन्हा ने शराबबंदी वाले बयान पर प्रशांत किशोर को तगड़े से सुना दिया..कहा- नहीं मिलेगी सत्ता

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में लगातार सीएम नीतीश की शराबबंदी कानून पर हमले को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विजय सिन्हा ने शराबबंदी वाले बयान पर प्रशांत किशोर को तगड़े से सुना दिया..कहा- नहीं मिलेगी सत्ता

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में लगातार सीएम नीतीश की शराबबंदी कानून पर हमले को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विजय सिन्हा ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जानते हैं कि वो बिहार की सत्ता में आएंगे ही नहीं।

उन्होंने कहा कि शराब पीकर अराजकता पैदा करने वाले लोगों के वोट लेने के लिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर विद्वान और चमत्कारी आदमी हैं और वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने का भी दावा करते हैं।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें शराबबंदी कानून में कमियों पर सुझाव देना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर, लालू यादव और अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों के लिए काम किए हैं। कहीं न कहीं उनके संबंध का प्रभाव पड़ रहा है।