भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाक़ात करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दिए सीएम नीतीश, कहा- मेरा उनसे पुराना रिश्ता हैं.

बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा की- "मेरा उनसे (लालकृष्ण आडवाणी) पुराना रिश्ता है. जब इसकी (भारत रत्न) घोषणा की गई तो मैंने उन्हें बधाई दी थी. आज उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई."

भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाक़ात करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दिए सीएम नीतीश, कहा- मेरा उनसे पुराना रिश्ता हैं.
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DELHI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए हैं. गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात किया और बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा की-  "मेरा उनसे (लालकृष्ण आडवाणी) पुराना रिश्ता है. जब इसकी (भारत रत्न) घोषणा की गई तो मैंने उन्हें बधाई दी थी. आज उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई."

बता दें, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा के दिन ही नितीश कुमार ने खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था की "लालकृष्ण आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया.

मालूम हो, सीएम नीतीश ने कहा- आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं." इसके बाद अब आज नीतीश कुमार आडवाणी से मिलने उनके आवास पहुंचे.

इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न से नवाजा हैं. कर्पूरी ठाकुर को बिहार के सामाजिक न्याय का मसीहा माना जाता है. वही,कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की ओर से इसकी घोषणा की गई थी. वे दो बार बिहार के मुख्यमंत्री, एक बार उप मुख्यमंत्री और बिहार के शिक्षा मंत्री रहे और कुछ समय के लिए समस्तीपुर से सांसद भी रहे थे.