नवादा में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में मची सनसनी
नवादा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव क़ो पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस क़ो दिया है।
यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया स्टेशन के समीप लवरपुरा सुईया गांव के पास की है ,जहां रेलवे ट्रैक के किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक किनारे जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ था। लेकिन जबतक पुलिस पहुंचती तबतक वह मर चुका था । ग्रामीणों की सूचना पर हिसुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।फिलहाल पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट