फुलवारी शरीफ के विकास हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शूटर समेत 4 गिरफ्तार, इतने हथियार बरामद, जमीन के पैसे को लेकर हुई थी हत्या...
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में 5 जून को नयनचक आलमपुर ग्राम निवासी एक युवक विकास कुमार का शव ढीबरा चवर में मिला था। स्थानीय द्वारा पुलिस को सुचना दी गई एक शव पड़ा हुआ है। फुलवारी शरीफ पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तो पाया की एक युवक की गोलीमार कर हत्या की गई है।
DANAPUR/PATNA: फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में 5 जून को नयनचक आलमपुर ग्राम निवासी एक युवक विकास कुमार का शव ढीबरा चवर में मिला था। स्थानीय द्वारा पुलिस को सुचना दी गई एक शव पड़ा हुआ है। फुलवारी शरीफ पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तो पाया की एक युवक की गोलीमार कर हत्या की गई है। पुलिस ने तत्पश्चात एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया गया था तथा इस संबंध में फुलवारी शरीफ में मामला दर्ज किया गया।
घटना के गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक फुलवारी शरीफ पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और सूचना संकलन तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी के अवलोकन से घटना कार्य करने वाले तीन शूटर की पहचान की गई इसी दौरान गर्दनीबाग थाना द्वारा तीन लड़कों को एक कट्ठा, पिस्टल एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इस संबंध में फुलवारी शरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने प्रेस वार्ता कर सत्यापन उपरांत गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस कांड के शूटर के रूप में हुई। तत्पश्चात इन शूटरों को पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड लेने के बाद तीनों पकड़े गए शूटरों से पूछताछ कर ज्ञात हुआ कि घटना का कारण मृतक विकास कुमार के ग्रामीण सूरज कुमार से सटे एवं जमीन खरीद बिक्री के पैसे का विवाद चल रहा था। जिसके बाद सूरज कुमार फुलवारी शरीफ थाना से किसी दूसरे कांड में जेल चला गया था। उसके बाद सूरज कुमार द्वारा अपने मौसेरे भाई सनोज कुमार से जेल में मुलाकातों के दौरान हत्या की प्लानिंग किया गया। जिसके बाद सनोज कुमार द्वारा ही दो शूटर को सुपारी दिया गया एवं एक व्यक्ति को लाइनर के रूप में प्रयोग किया गया घटनाकृत करवाने वाले सनोज को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा सूरज कुमार को भी इस कांड में रिमांड किया जाएगा।
घटनास्थल पर मिले खोखा एवं बरामद पिस्टल को एफएसएल भेजा जा रहा है। पकड़े एवं रिमांड पर लिए गए सभी अभियुक्त को आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पकड़ा गया अभियुक्त छितनावा का रहने वाला सनोज कुमार, छीतनावा का रहने वाला प्रिंस राज उर्फ प्रियांश राज, छीतनावा का रहने वाला छोटू कुमार, फुलवारी शरीफ नयनचक का रहने वाला अभिषेक कुमार पटेल है। चार लोगों से पूछताछ कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट