बिहार में बीपीएससी शिक्षक बनते ही युवक का पकड़ौआ विवाह, स्कूल से ही उठा ले गए लड़की वाले, बंदूक की नोक पर कराई शादी

पटना हाईकोर्ट के द्वारा पकड़ौआ शादी को अमान्य करार देने के एक हफ्ते के अंदर ही बीपीएससी शिक्षक की अपहरण कर शादी कर देने का मामला सामने आया है। घटना वैशाली जिले के पातेपुर का है। जहां हाल ही में बीपीएससी से चयनित हुए गौतम कुमार को लड़की वालों ने जबरन बंदूक की नोक पर शादी करा दी है।

बिहार में बीपीएससी शिक्षक बनते ही युवक का पकड़ौआ विवाह, स्कूल से ही उठा ले गए लड़की वाले, बंदूक की नोक पर कराई शादी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

VAISHALI: पटना हाईकोर्ट के द्वारा पकड़ौआ शादी को अमान्य करार देने के एक हफ्ते के अंदर ही बीपीएससी शिक्षक की अपहरण कर शादी कर देने का मामला सामने आया है। घटना वैशाली जिले के पातेपुर का है। जहां हाल ही में बीपीएससी से चयनित हुए गौतम कुमार को लड़की वालों ने जबरन बंदूक की नोक पर शादी करा दी है। लड़की वालों ने शिक्षक को स्कूल से ही उठा लिया था, जब वह क्लास ले रहे थे। अपहरण की खबर फैलते ही परिवार वालों ने घंटों सड़क जामकर प्रदर्शन किया। जिससे आने-जाने वाली गाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान एसएच-49 से होकर गुजरने वाली गाड़ियां बहुआरा से बरडीहा चौक होते हुए निकलीं।

घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। महेया मालपुर गांव निवासी स्व सत्यनारायण राय के पुत्र गौतम कुमार रोजाना की तरह बुधवार को भी ड्यूटी करने आए थे। तभी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर दो आदमी आए। उन्होंने शिक्षक गौतम कुमार कक्षा से बुलाया और जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।

शिक्षक के बाबा राजेंद्र राय एवं विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपहरण मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस के दबाव पर करीब तीन बजे अपहृत शिक्षक को अपहर्ताओं ने पातेपुर थाने पर पहुंचाया। पातेपुर बीईओ ने शिक्षक गौतम कुमार का अपहरण शादी की नीयत से करने की बात कही।