पटना में कोचिंग छात्रा हत्याकांड मामले में पुलिस 4 बदमाशों को दबोचा, लड़की से दोस्ती करना चाहता था फंटूश
बिहार के मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड में एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के दौरान छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है...
PATNA: बिहार के मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड में एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के दौरान छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
छात्रा हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तारः बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी निवास कुमार उर्फ फंटूश पिछले कई दिनों से छात्रा से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था, लड़की के लगातार विरोध करने के बाद निवास कुमार ने छात्रा की हत्या करने की साजिश रची और फिर उसे सरेराह उसे गोली मार दी. पटना के सिटी एसपी इस मामले में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे.
छात्रा को दौड़ाकर कनपट्टी में मारी थी गोलीः बता दें कि बीते 11 दिसंबर को मसौढ़ी में आरोपी निवास कुमार ने छात्रा को उस समय गोली मार दी थी, जब वो पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ छात्रा को दौड़ाकर कनपट्टी में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला एक तरफा प्यार का बताया गया है.
नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी छात्राः मृतका के बारे में बताया जाता है कि वो चपौर पंचायत के काजीचक गांव की रहने वाली थी. जो मसौढ़ी के तारेगना डीह में अपने नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. रोज की तरह बीते सोमवार को भी वह कोचिंग जा रही थी, उसी समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. अभी भी लोग अपनी बच्चियों को लेकर डरे और सहमें नजर आ रहे हैं. हालांकि अब धीरे-धीर स्थिति समान्य हो गई है.