पटना के बिहटा में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने खूब काटा बवाल, रोड जामकर किया उग्र प्रदर्शन

राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर शाम हथियार बंद अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

पटना के बिहटा में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने खूब काटा बवाल, रोड जामकर किया उग्र प्रदर्शन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BIHTA/PATNA: राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर शाम हथियार बंद अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक पटना से बिहटा सिकंदरपुर अपने घर लौट रहा था। हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर रोड जाम कर दिया और आगजनी कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की।

बताया जाता है कि हत्यारे ने सत्यम को नेवरागंज थाना क्षेत्र में बाइक को रुकवाया और नहीं रोकने पर गोली चला दी, जिससे सत्यम की इलाज के दौरान मौत हो गई । हत्या करने वाले हत्यारे  हथियार लहराते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं। मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा का पुत्र सत्यम कुमार के रूप में किया गया है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बाइक सवार युवक को गोली मार कर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई हैं। घटना को लेकर पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नही है। मृतक पटना से घर आ रहा था। वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक रोड जाम नहीं हटेगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट