हुआ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार 14 जिलों में, राहत के आसार नहीं लग रहे तपती गर्मी-लू से
मई का महीना बीत गया है और साथ ही आज जून का पहला दिन भी है। तपती गर्मी से लोगों को बिहार में राहत के आसार नहीं लग रहे हैं। वहीं पश्चिम चंपारण सबसे ज्यादा गर्म है। कई शहरों में पारा 40 के पार जा चूका है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी से राहत के बिल्कुल आसार नहीं लग रहे हैं।
हुआ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार 14 जिलों में, राहत के आसार नहीं लग रहे तपती गर्मी-लू से
NBC24 DESK - दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल कुछ बदला हुआ लग रहा है। बादल छाने के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश से लोगों को गर्मी से काफी बड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी इन इलाकों में बारिश की संभावन जताई जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में भले ही मौसम बदला-बदला लग रहा है लेकिन अगर बात करें बिहार की तो यहां तपती गर्मी और लू से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। लगातार पारा ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। वहीं, बिहार के 14 जिलों की बात करें तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। इसलिए ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को खास सावधानी रखने का निर्देश दिए हैं। लू का प्रकोप बिहार में जारी है। वहीं, बुधवार को राज्य के 14 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे भी अधिक दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में बुधवार को सबसे ज्यादा गर्म मौसम रहा। यहां पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस तकजा पंहुचा हैं। साथ ही राजधानी पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही शेखपुरा में पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, पटना और औरंगाबाद में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। वहीं, भागलपुर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, गया में 41.6 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया और नालंदा में 41.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। साथ ही नवादा में 41.4 डिग्री, वैशाली में 41.3, डेहरी और सीवान में 41.2, पूर्वी चंपारण और जमुई में 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।