बिहटा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद भारी बवाल, गुस्साई भीड़ ने बालू लदे ट्रक में लगाई आग, पुलिस टीम पर हमला

प्रदेश में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। पटना जिलें के बिहटा में शनिवार की सुबह बिहटा सरेमरा पथ के थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया।

बिहटा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद भारी बवाल, गुस्साई भीड़ ने बालू लदे ट्रक में लगाई आग, पुलिस टीम पर हमला

Bihta: प्रदेश में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। पटना जिलें के बिहटा में शनिवार की सुबह बिहटा सरेमरा पथ के थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जहां इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल है।

मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व.राजेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सका है। इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया और बालू लदे ट्रक में आग लगा दी। जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची स्थानीय पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस, ट्रैफिक डीएसपी और डीएसपी पंकज मिश्रा, अंचला अधिकारी मनोज गुप्ता खुद घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद आक्रोशित लोगों को काफी समझाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इधर घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश कुमार अपने गांव के साथियों के साथ बाइक से बिहटा की ओर मजदूरी करने प्रतिदिन जाया करता था। आज भी सुबह में मजदूरी के लिए बाइक से निकला था कि तभी बसौढा गांव के पास से पीछे से बालू लदा ट्रक आया था जो रौदंते हुए भागने की कोशिश की लेकिन ट्रक में बाइक फंस गया जिसमें बाइक चला रहे हैं अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

फिलहाल घायलों का इलाज पटना में चल रहा है।मृतक अखिलेश कुमार की शादी एक साल पूर्व हुई थी और पत्नी फिलहाल गर्भवती है इधर मौत की जानकारी मिलने का पत्नी का भी रो-रो कर बुरा हालहै।

घटना को लेकर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा सरमेरा पथ के बशौढा गांव के पास नौबतपुर थानाक्षेत्र के अदला गांव निवासी अखिलेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उनके दो साथी घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और ट्रक में आग लगाई थी जहां पुलिस समझने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया दो पुलिसकर्मी घायल है। फिलहाल लोगों को काफी समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रक में लगी आग को दमकल विभाग ने बुझा दिया है साथ ही तकरीबन 2 घंटे की जाम के बाद यातायात को चालू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट