दानापुर स्टेशन के बाहर मचा हड़कंप, यातायात पुलिस की हाइवे गश्ती गाड़ी में मिली शराब की इतनी बोतलें
शराबबंदी वाले बिहार में शराब बरामदगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम और खास के बाद अब पुलिस की गश्ती वाहन से भी शराब मिलने लगा है। ताजा मामला पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन का है, जहां लावारिस हालत में खड़ी यातायात पुलिस की हाइवे गश्ती वाहन से शराब की बोतलें मिलीं है।

PATNA : शराबबंदी वाले बिहार में शराब बरामदगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम और खास के बाद अब पुलिस की गश्ती वाहन से भी शराब मिलने लगा है। ताजा मामला पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन का है, जहां लावारिस हालत में खड़ी यातायात पुलिस की हाइवे गश्ती वाहन से शराब की बोतलें मिलीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। चालक और उसपर सवार पुलिस कर्मियों का पता लगाया जा रहा है।
यातायात डीएसपी इसमें पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। खगौल पुलिस कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है। हालांकि वाहन में यातायात पुलिस से संबंधित कोई मौजूद नहीं था। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात खगौल पुलिस को दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिश हालत में खड़ी यातायात पुलिस की हाइवे गश्ती गाड़ी संख्या बीआर01एचपी-2113 खड़ी मिली। तलाशी लेने पर उसमे विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई। गाड़ी में चाबी लगी हुई थी, लेकिन गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था।
पुलिस कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। एएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। जब्त गाड़ी में चालक कौन था, किस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी, पता लगाया जा रहा है। पता चलने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात डीएसपी इस मामले में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। गाड़ी के चालक का पता चलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
दानापुर से रजत की रिपोर्ट