पटना SSP ने थानेदारों की लगाई क्लास, जन्माष्टमी को मंदिर-मस्जिद पर रहेगी पैनी नजर, दिए खास दिशा-निर्देश

पटना पुलिसिंग को धार देने की कवायद लगातार जारी जारी है।बड़े अपराधिक घटनाओं और थानों में लंबित मामलों के स समय निष्पादन को लेकर बैठक कर पटना पुलिस कप्तान पटना के थानेदारों की क्लास लगाते है।इसी कड़ी में शनिवार को ढाई से तीन घंटे तक बारी बारी से पटना जिले के सभी थानेदारों से उनका फीड बैक लिया है।पॉक्सो ,sc/st एक्ट सहित गुमशुदगी के मामलों में केसों के डिटेक्शन और आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी पर तेजी लाने के आदेश दिए

पटना SSP ने थानेदारों की लगाई क्लास, जन्माष्टमी को मंदिर-मस्जिद पर रहेगी पैनी नजर, दिए खास दिशा-निर्देश

Patna - पटना पुलिसिंग को धार देने की कवायद लगातार जारी जारी है।बड़े अपराधिक घटनाओं और थानों में लंबित मामलों के स समय निष्पादन को लेकर बैठक कर पटना पुलिस कप्तान पटना के थानेदारों की क्लास लगाते है।इसी कड़ी में शनिवार को ढाई से तीन घंटे तक बारी बारी से पटना जिले के सभी थानेदारों से उनका फीड बैक लिया है।पॉक्सो ,sc/st एक्ट सहित गुमशुदगी के मामलों में केसों के डिटेक्शन और आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी पर तेजी लाने के आदेश दिए हैं।dig सह पटना पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने अपने अध्यक्षता में लिए गए मैरथन मीटिंग खत्म करने के उपरांत बताया कि पिछले महीने राजधानी में जितने भी अपराधिक घटनाएं हुई हैं उसका एक एक कर सभी संबंधित थानाध्यक्षों से बारी बारी से फीड बैक लिया गया है ।इस समीक्षा के दौरान पता चला कि लगभग 90 प्रतिशत घटनाओं का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया है ।वही जिन थानेदारों का अपेक्षित परिणाम नहीं दिया गया उन संबंधित थानाध्यक्षों को सुधार के लिए निर्देशित किया गया है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विगत 2 वर्षों में जो महत्वपूर्ण आदेश आए है गिरफ्तारियों सहित नए crpc में 7 साल  से कम सजा मामले में 41 का नोटिस देकर ऐसे मामलों का निष्पादन करना था वही जो नया कानून bnss आया है उसमें नए प्रावधान के तहत 35 1 में उसका सभी को शत प्रतिशत अनुपालन करना है और जब भी ऐसे मामलो में गिरफ्तारी की जाती है तो माननीय न्यायालय में अभियुक्त को फॉरवर्ड करने के साथ उसका चेक लिस्ट देना है जिससे गिरफ्तारी के कारण को स्पष्ट किया जा सके। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि हाल के दिनो मे गुमशुदगी के मामलों में कमी आई है।बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष के माह के अंत में लंबित मामलों में काफी कमी हुआ है।आने वाले समय में इस ओर और तेजी आएगी ।जो गंभीर शीर्ष के अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को फोकस करने को कहा गया है। पब्लिक से जुड़ने के लिए नो यौर पुलिस नो यौर पब्लिक और बिट पुलिसिंग पर जोड़ दिया गया है।हाल के दिनो मे बिट पुलिसिंग से मिले फीडबैक में गली मोहल्लों में नशेड़ियों पर करवाई करते हुए 176 गिरफ्तारी और 53 फिर पटना के अलग अलग थानों में केस दर्ज किए गए जिस दिशा में थानाध्यक्षों को बिट पुलिसिंग पर बल देने के आदेश दिए गए हैं।इससे पब्लिक में पुलिस का विश्वाश कायम रहे साथ ही साथ क्राइम कंट्रोल पर भी बल मिल रहा है।हाल के दिनो मे घटित  घटनाओं में पुलिस ने बेहतर काम किया है अपराध नियंत्रण हमारा मुख्य मुद्देश्य है उस दिशा में कार्य जारी है।आने वाले दिनों में जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर सभी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैयारियां की जा रही है ।मंदिरों और मस्जिदों में विशेष निगरानी रहेगी ।भीड़ के समय क्राउड नियंत्रण के लिए सभी जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी वही मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की तैनातीवके साथ गस्ती दल एक्टिव रहेंगे ।