नवादा से गायब हुए लड़के को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर जमुई से किया बरामद, पिता ने अपहरण का कराया था F.I.R दर्ज

नवादा से गुमशुदा हुए एक लड़के को नवादा पुलिस ने जमुई जिले से बरामद कर उनके व्याकुल परिजन को सुपुर्द कर दिया है। लड़के के पिता ने नगर थाने में अपहरण किए जाने का प्राथमिकी दर्ज करवाया था। पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़के को बरामद किया ...

नवादा से गायब हुए लड़के को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर जमुई से किया बरामद, पिता ने अपहरण का कराया था F.I.R दर्ज
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा से गुमशुदा हुए एक लड़के को नवादा पुलिस ने जमुई जिले से बरामद कर उनके व्याकुल परिजन को सुपुर्द कर दिया है। लड़के के पिता ने नगर थाने में अपहरण किए जाने का प्राथमिकी दर्ज करवाया था। पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़के को बरामद किया है।

विदित है कि नगर थाना अंतर्गत न्यू एरिया के निवासी समर राज के पिता के द्वारा उनके अपहरण से संबंधित आवेदन दर्ज कराया गया था। इस मामले को नगर थाना द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस तुरंत ही लड़के का पता लगाने में लग गई। बिना समय गवाएं पुलिस की एक टीम लड़के की बरामदगी हेतु थाना से निकल पड़ी।

अंततोगत्वा नवादा पुलिस के मेहनत का परिणाम निकला और लड़के को 48 घंटे के भीतर जमुई से बरामद कर लिया गया एवं उनके व्यथित परिजन को सुपुर्द किया गया। इसके साथ अपहरण का आरोप निराधार निकला।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट