पटना के सबसे सुरक्षित वीआईपी इलाके में चोरी की वारदात, अब इस विधायक के आवास को बनाया निशाना..?

राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी क्षेत्र में एक बार फिर कानून-व्यवस्था की पोल खुल गई। इस बार चोरों ने पूर्व मंत्री एवं चेनारी से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास को निशाना बनाया। सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित 12, सर्कुलर रोड के इस बंगले से चोर पंखा, कूलर, गद्दे, कंबल, तकिया और नल की टोंटी तक उखाड़ ले गए।

पटना के सबसे सुरक्षित वीआईपी इलाके में चोरी की वारदात, अब इस विधायक के आवास को बनाया निशाना..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी क्षेत्र में एक बार फिर कानून-व्यवस्था की पोल खुल गई। इस बार चोरों ने पूर्व मंत्री एवं चेनारी से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास को निशाना बनाया। सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित 12, सर्कुलर रोड के इस बंगले से चोर पंखा, कूलर, गद्दे, कंबल, तकिया और नल की टोंटी तक उखाड़ ले गए।

पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने 22 जून को सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। उनकी शिकायत के अनुसार, जब वे सुबह बंगले पर पहुंचे तो पूरा आवास अस्त-व्यस्त मिला। हर जगह चोरी की संगठित योजना के संकेत थे।

पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मगर वीआईपी जोन में इस तरह की घुसपैठ से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब वीआईपी इलाके को चोरों ने निशाना बनाया है। इससे पहले फरवरी में मंत्री नीरज कुमार बबलू के आवास से सोने की चेन और नकद चोरी हुए थे। सितंबर 2023 में आरजेडी विधायक ललन यादव के घर पर दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

अब सवाल उठ रहा है कि जब राजधानी के बड़े नेताओं के सरकारी आवास ही सुरक्षित नहीं तो आम नागरिक खुद को कैसे महफूज समझें? क्या पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था केवल दिखावा बनकर रह गई है?

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट