गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में ढेर हुआ शूटर विकास उर्फ राजा

राजधानी पटना में बहुचर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया है।

गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में ढेर हुआ शूटर विकास उर्फ राजा
एनकाउंटर में मारे गए विकास के पिता
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना में बहुचर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, पटना सिटी से गिरफ्तार किए गए शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने मालसलामी थाना क्षेत्र के बुंदा टोली इलाके से विकास उर्फ राजा को हिरासत में लिया था। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, सिविल ड्रेस में पहुंचे 5 से 6 पुलिसकर्मी उसे उसके घर से उठाकर ले गए थे। इसके बाद 8 जुलाई की सुबह लगभग 3 बजे पिड़दमरिया घाट के पास ईंट भट्ठा इलाके में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान विकास को ढेर कर दिया।

मौके से एक पिस्टल और एक खोखा भी बरामद किया गया है। घटनास्थल को पुलिस ने ए, बी, सी, डी, ई जोन में बांटते हुए पूरी तरह सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान विकास को करीब पांच गोलियां मारी गईं। एनबीसी 24 की टीम जब विकास के घर पहुंची तो उसके पिता और दादी ने बताया कि विकास पहले भी दो बार जेल जा चुका था। 2015 में उसके भाई शुभम अकेला की हत्या भी मालसलामी थाना क्षेत्र में ही कर दी गई थी। परिवार मूल रूप से दाहुचक नागला इलाके का रहने वाला था, लेकिन पिछले एक साल से बुंदा टोली क्षेत्र में रह रहा था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास उर्फ राजा कौन था, इस बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी क्योंकि वह हाल ही में इस इलाके में आया था और बहुत ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। फिलहाल, पटना पुलिस इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक ब्रीफिंग नहीं कर रही है, लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद अब पूरे इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट