नवादा में चाचा ने मासूम भतीजी को किया अगवा, 3 घंटे में ही पुलिस ने बच्ची को बरामद कर 04 जिंदा कारतूस के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

आर्मी मैन भाई से रुपये वसूलने के लिए युवक ने अपनी 6 साल की मासूम भतीजी को ही अगवा कर लिया। सूचना के बाद...

नवादा में चाचा ने मासूम भतीजी को किया अगवा, 3 घंटे में ही पुलिस ने बच्ची को बरामद कर 04 जिंदा कारतूस के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

NAWADA : आर्मी मैन भाई से रुपये वसूलने के लिए युवक ने अपनी 6 साल की मासूम भतीजी को ही अगवा कर लिया। सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने महज 3 घंटे में ही बच्ची को बरामद कर लिया। आरोपित चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से चार कारतूस की बरामदगी भी हुई है। घटना नवादा जिले के नरहट थाना इलाके के देवरा गांव का है।

बताया जाता है कि नरहट थाना इलाके के अकरी देवरा गांव निवासी आर्मी मैन जितेंद्र कुमार से उसका भाई कुंदन कुमार निजी खर्चा के लिए लगातार रुपये की मांग किया करता था। वह भी कोई मामूली रकम नहीं बल्कि 30 लाख रुपये। इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताने पर कुंदन ने 5 अक्टूबर को भाई की 6 साल की मासूम बेटी को ही अगवा कर लिया। बेटी को अगवा किए जाने की सूचना के बाद अगले दिन ड्यूटी से अवकाश लेकर घर पहुंचे पिता जितेंद्र ने नरहट थाना को घटना की सूचना दी। पुलिस ने कांड संख्या 350/24 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बच्ची बरामदगी के लिए एसपी अभिनव धीमान ने एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। प्राप्त इनपुट के आधार पर पुलिस ने बच्ची को सकुशल 3 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से बच्ची को बरामद किया गया। मौके से ही आरोपित चाचा कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास से 4 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। कारतूस की बरामदगी के मामले में नगर थाना में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपित कुंदन पर पूर्व से ही नरहट थाना में एक और कांड 416/23 दर्ज है। पुलिस जरूरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दी है। सूत्र बताते हैं कि आरोपित कुंदन थोड़ा सनकी किस्म का है। रुपये की चाहत में खुद की भतीजी के अपहरण का आरोपी बन गया।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट