पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक पर 19 तो दूसरे पर 15 मामले दर्ज

राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कल्लू यादव उर्फ करण यादव और नंदू यादव के रूप में हुई है, जो कुम्हरार ग्वाल टोली के निवासी सगे भाई हैं।

पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक पर 19 तो दूसरे पर 15 मामले दर्ज
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कल्लू यादव उर्फ करण यादव और नंदू यादव के रूप में हुई है, जो कुम्हरार ग्वाल टोली के निवासी सगे भाई हैं। 

पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये दोनों अपराधी आगामी त्योहार और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोई बड़ी वारदात कर इलाके में दहशत फैलाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही अगमकुआं थाने की पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

एएसपी अतुलेश झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि नंदू यादव के खिलाफ 15 और कल्लू यादव के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में राहत महसूस की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है, और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध पर लगाम कसने में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट