गया में सातवीं क्लास के छात्र का मिला शव, हत्या कर शव को नदी में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
गया में सातवीं क्लास का छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया गया है, आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है
GAYA: गया में सातवीं क्लास का छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया गया है, आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है, मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप की है..
मृतक की पहचान घुघड़ीताड़ बाईपास के समीप रहने वाले प्रदीप कुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है, बताया जाता है कि बीते शाम से घर से पैसे लेकर बच्चा निकला था लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा और जिसके नाद रात भर परिजनों ने कई जगहों पर बच्चे की खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिला, वही आज सुबह घर के कुछ दूरी के समीप ही बच्चे का शव फल्गु नदी में फेंका मिला, परिजनो ने आरोप लगाया है कि किसी ने सत्यम की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है, मृतक के चाचा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बच्चे बच्चे में लड़ाई हुई थी फिलहाल हत्या किसने किया है यह नहीं कह सकते हैं, वही घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया और चारों तरफ चीत्कार मच गई, घटना स्थल पर भारी संख्या में स्थानिए लोग भी पहुंचे गए थे।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट