गया में 105 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 105 फीट के बोरवेल में गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है..
PATNA: बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 105 फीट के बोरवेल में गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की पहचान अरविंद यादव की छोटी बेटी बताई जा रही है। बच्ची की बोरवेल में गिर जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। वहीं परिवार में हाहाकार मच गया। घटना मोहनपुर प्रखंड के मसौदा गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अरविंद यादव की ढ़ाई साल की बेटी घर के पास खेल रही थी। वहीं बोरिंग कराया गया था जिसे बंद नहीं किया गया था। खेलने के दौरान अबोध बच्ची बोरवेल में गिर गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बच्ची को जल्द से जल्द बाहर निकालने की मांग की। लेकिन प्रशासनिक टीम के पहुंचने के पहले बच्ची को निकालने के लिए जेसीबी मंगा लिया गया। बच्ची बोरवेल के बीच फंसी थी। उसे ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।