युवक की हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंका शव, पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

रूपसपुर थाना क्षेत्र के टेश लाल वर्मा नगर निवासी नारायण बिंद के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ प्रदीप उर्फ चूहा की बीती रात घर से बुलाकर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक देने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को शाम मे शंभू बिंद का पुत्र फोन कर घर से बुलाकर ले गया था और शुक्रवार को सुबह पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि मेरे पुत्र राहुल का शव था।

युवक की हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंका शव, पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

DANAPUR : रूपसपुर थाना क्षेत्र के टेश लाल वर्मा नगर निवासी नारायण बिंद के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ प्रदीप उर्फ चूहा की बीती रात घर से बुलाकर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक देने का मामला सामने आया  है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को शाम मे शंभू बिंद का पुत्र फोन कर घर से बुलाकर ले गया था और शुक्रवार को सुबह पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि मेरे पुत्र राहुल का शव था। उसके सिर पर गहरे जख्म के निशान थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि लोहे के रड से मार कर उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है।

वारदात की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों ने बताया कि सूचना देने के बाद रूपसपुर पुलिस ने बताया कि जीआरपी का मामला है, जिससे परिजनों आक्रोशित हो गए और शव को लेकर रूपसपुर रेलवे पुल पर रखकर बेली रोड को जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राहुल के पिता नारायण बिंद ने बताया कि गुरुवार की शाम शंभू बिंद का पुत्र फोन कर बुलाकर ले गया था और हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि मेरे पुत्र की पीटकर हत्या की गई है। राहुल की पत्नी नैना देवी ने बताया कि तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी और अभी हाथ की मेंहदी का रंग छूटा भी नहीं था कि मेरे पति की अपराधियों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी।

उधर, सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन पर एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में  पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।