नवादा में पूजा कर घर लौट रही महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
नवादा के एक मंदिर में पूजा कर घर पैदल लौट रही महिला क़ो अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिसके बाद महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी
NAWADA: नवादा के एक मंदिर में पूजा कर घर पैदल लौट रही महिला क़ो अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिसके बाद महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया.
यह घटना जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के सिमरी डीह गांव के पास हुआ है मृतक महिला की पहचान सिमरी गांव निवासी विष्णु मांझी की पत्नी रिंकू देवी के रूप में किया गया है . महिला सिमरी गांव से पूजा कर अपने घर पैदल लौट रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया .दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया .दुर्घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी . परिवारजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया ,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी .मौत की खबर सुनते हीं परिवारजनों में कोहराम मच गया सभी की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया .
मृतक के पुत्र चिंटू कुमार ने बताया कि उनकी मां वारिसलीगंज के सिमरी गांव से पूजा कर रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंदते हुए भाग निकला .घटना की सूचना पुलिस क़ो दी गयी. पुलिस ने कहा शव क़ो पोस्टमार्टम कराकर परिजनों क़ो सौंप दिया जाएगा एवं परिजनों द्वारा दिए आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट