नवादा में अनियंत्रित मैजिक और बाईक की टक्कर, दुर्घटना में दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी
नवादा में एक अनियंत्रित मैजिक और बाईक सवार में जोरदार टक्कर हो गयी ,जिससे बाईक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए,
NAWADA : नवादा में एक अनियंत्रित मैजिक और बाईक सवार में जोरदार टक्कर हो गयी ,जिससे बाईक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे प्राथमिक उपचार क़े बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया हैं। वहीं दुर्घटना क़े मैजिक चालक गाली लेकर फरार हो गया है। सड़क पर गिरे मोटरसाईकिल सवार दोनों युवक क़ो स्थानीय लोगों क़े सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह घटना जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र के गया-हिसुआ पथ मंझवे चौक केपास हुई, जहां एक मोटरसाइकिल और मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में जिले क़े रजौली थानाक्षेत्र क़े लक्ष्मी बीघा निवासी कौलू राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं दूसरा गोविंदपुर थानाक्षेत्र क़े ग्राम जेशारी थाली निवासी भूषण राजबंशी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाईकिल सवार भी काफी रफ्तार में था ,दुर्घटना क़े बाद दोनों युवक क़े सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है, जिससे dono की हालत चिंताजनक बनी है।
घटना क़े संबंध में मंझवे निवासी समाजसेवी अभिषेक कुमार ने बताया कि बाइक सवार हिसुआ की तरफ से आ रहा था और गया की ओर जा रहा था, तभी मैजिक और बाइक में अचानक जोरदार टक्कर हो गया। इस दुर्घटना क़े बाद मैजिक ड्राइवर अपना वाहन लेकर भागने मे सफल रहा। घटना की सूचना हिसुआ थाने क़ो दिया गया, तब मौके पर पहुंचकर हिसुआ थाना की पुलिस दोनों जख्मी क़ो हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी हॉस्पिटल रेपर कर दिया है। हिसुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। सूचना क़े बाद जख्मी युवक़ो का परिवार अस्पताल पहुंच चुके है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट