पशुपति पारस के इस्तीफे पर बोले तेजप्रताप यादव, कहा- वे महागठबंधन में आते हैं तो सबसे पहले हम उनका स्वागत करेंगे...
लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री रहे तेजप्रताप यादव ने कहा- एनडीए में तो नाइंसाफी होती ही है. उन्होंने बहुत अच्छा किया जो एनडीए को छोड़ दिया. उनको बहुत पहले ही एनडीए छोड़ देना चाहिए था. पशुपति कुमार पारस ने अच्छा फैसला लिया है.
पटना: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने के बाद नाराज केंद्रीय मत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली में अपने इस्तीफे का एलान किया हालांकि, उन्होंने एनडीए छोड़ने को लेकर कुछ नहीं कहा है. अब कयास ये लगाया जा कि, पारस जल्द ही महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन में उनका स्वागत किया है.
बता दें की लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री रहे तेजप्रताप यादव ने कहा- एनडीए में तो नाइंसाफी होती ही है. उन्होंने बहुत अच्छा किया जो एनडीए को छोड़ दिया. उनको बहुत पहले ही एनडीए छोड़ देना चाहिए था. पशुपति कुमार पारस ने अच्छा फैसला लिया है. पारस के महागठबंधन के साथ जाने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि, अगर पारस महागठबंधन में आते हैं तो सबसे पहले वे उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि 2025 में भाजपा खत्म हो जाएगी.
मालूम हो, एनडीए में शामिल पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है जबकि उनके भतीजे चिराग की पार्टी को पांच सीटें मिली हैं. गठबंधन में अनदेखी से नाराज पारस ने आज केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि, उनके साथ नाइंसाफी हुई है. पशुपति कुमार पारस के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके महागठबंधन में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.