फ्लोर टेस्ट में 'खेला' होने को लेकर बोले कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव, कहा- प्रयास तो हर कोई करता है...

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा है कि कहीं कोई दिक्कत की बात नहीं है. क्या खेला होने वाला है ये तो शीर्ष नेतृत्व के लोग ही बता सकते हैं, हमलोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. फ्लोर टेस्ट में मूल महागठबंधन जो है वह ठीक ठाक है, बाकी क्या होना है नहीं होना है इसकी बहुत जानकारी हमारे पास नहीं है.

फ्लोर टेस्ट में 'खेला' होने को लेकर बोले कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव, कहा- प्रयास तो हर कोई करता है...

PATNA: कल विधानसभा में नीतीश कुमार अपनी बहुमत साबित करने वाले हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पटना बुला ली हैं. दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था जो आज शाम पटना पहुंच जाएंगे. कांग्रेस के सभी विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास में नजरबंद रखा जाएगा. इस कड़ी में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव जो हैदराबाद नहीं गए थे वे तेजस्वी आवास पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया था.

बता दें, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा है कि कहीं कोई दिक्कत की बात नहीं है. क्या खेला होने वाला है ये तो शीर्ष नेतृत्व के लोग ही बता सकते हैं, हमलोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. फ्लोर टेस्ट में मूल महागठबंधन जो है वह ठीक ठाक है, बाकी क्या होना है नहीं होना है इसकी बहुत जानकारी हमारे पास नहीं है. इसके बारे में तेजस्वी यादव या कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ही बता सकते हैं.

मीडियाकर्मियों ने जब उनसे फ्लोर टेस्ट में खेला होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा की प्रयास तो हर कोई करता है. निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व इसको लेकर प्रयासरत होगा. हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि महागठबंधन के जितने घटक दल हैं वह पूरी तरह से एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा-  बहुत अफवाह उड़ गया था, जिसके बाद विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था. हर पार्टी चाहती है कि अपने विधायकों को संगठित रखे और इसमें कोई बुराई नहीं है.

मालूम हो, उन्होंने कहा-  कांग्रेस के प्रति इतना ज्यादा अफवाह उड़ाया गया, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व ने कदम उठाया और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया था.आज सभी विधायक पटना पहुंच जाएंगे. दरअसल, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बीमार होने की वजह से हैदराबाद नहीं गए थे लेकिन अब जब सभी कांग्रेस विधायकों को तेजस्वी के आवास में नजरबंद किया जाना है, तो सबसे पहले वे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पहुंच गए हैं. कल यही से ये सभी विधायक विधानसभा के लिए निकलेंगे.