ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा..! खुद सीएम नीतीश संभाल सकते हैं कमान..

बिहार की सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार(26 दिसंबर) को ललन सिंह ने सीएम नीतीश को अपना इस्तीफा भेजा है...

ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा..! खुद सीएम नीतीश संभाल सकते हैं कमान..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार की सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार(26 दिसंबर) को ललन सिंह ने सीएम नीतीश को अपना इस्तीफा भेजा है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस्तीफा मंजूर किए जाने की संभावना है। चर्चा है कि ललन सिंह के इस्तीफे की मंजूरी के बाद खुद नीतीश कुमार जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभाल सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार के करीबी के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा जोरों पर है।