पटना पुलिस ने दबोचा बड़ा बाइक चोर गिरोह, चोरी की 21 बाइक के साथ सात आरोपी गिरफ्तार
राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान कुल 21 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। कुल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PATNACITY : राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई में पटना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शनिवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निजामपुर बगीचा इलाके में चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-फरोख्त हो रही है। इस सूचना के बाद दीदारगंज थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ये आरोपी नदी थाना, दीदारगंज और रुस्तमपुर वैशाली क्षेत्र के निवासी हैं। उनके कब्जे से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की गईं।
पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसके आधार पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी टीम बनाई गई। इसमें दीदारगंज, नदी और फतुहा थानों के थानाध्यक्ष शामिल रहे। छापेमारी के दौरान रुस्तमपुर थाना क्षेत्र से कुल 18 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। इस प्रकार पुलिस ने कुल 21 चोरी की बाइकें बरामद की हैं और 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। ग्रामीण एसपी विक्रम सिघाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक अन्य गिरोह की जानकारी भी सामने आई है। इसके बाद मालसलामी थाना क्षेत्र से एक और आरोपी को दबोचा गया। इस प्रकार कुल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि ये चोर बाइकें 5000 से 10000 रुपये में बेचते थे। खासकर शराब माफियाओं को, जो इनका इस्तेमाल शराब की डिलीवरी में करते थे। इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग भूमिकाएं निभाते थे। कोई निगरानी करता था, तो कोई चोरी की योजना बनाता और किसी का काम बाइक को ठिकाने लगाना होता था। बाइकें राजधानी के करीब की दियारा क्षेत्रों में बेची जाती थीं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है और जिन-जिन थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं, उन्हें सूचित किया जा रहा है। पुलिस इन आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी जारी करेगी। गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट